ईडी ने उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के अधिकारी की 31 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 14 2023 8:19AM
बयान में कहा गया है कि संपत्ति की कुल कीमत 31.88 करोड़ रुपये है। एजेंसी के अनुसार चंद संभागीय वन अधिकारी हैं। धनशोधन का मामला उत्तराखंड सरकार के सतर्कता विभाग द्वारा अधिकारी के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में उनकी 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईएफएस अधिकारी किशन चंद और उनके परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली हरिद्वार में स्थित स्कूल की इमारत और रुड़की जिले में स्थित ‘स्टोन क्रशर’ को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।
बयान में कहा गया है कि संपत्ति की कुल कीमत 31.88 करोड़ रुपये है। एजेंसी के अनुसार चंद संभागीय वन अधिकारी हैं। धनशोधन का मामला उत्तराखंड सरकार के सतर्कता विभाग द्वारा अधिकारी के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़