Assam में नाबालिग घरेलू सहायिका के यौन उत्पीड़न के आरोप में डीएसपी गिरफ्तार

 sexual harassment
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

एसपी द्वारा घरेलू सहायिका के प्रति यौन दुर्व्यवहार के संदर्भ में आरोप - भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 506 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत गोलाघाट जिले में डेरगांव पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। ’

असम में नाबालिग घरेलू सहायिका का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।

डीएसपी सिंह ने कहा कि आरोपी डीएसपी गोलाघाट जिले के लचित बड़फुकन पुलिस अकादमी में तैनात थे और उनके खिलाफ डेरगांव पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एलबीपीए डेरगांव में तैनात एक डीएसपी द्वारा घरेलू सहायिका के प्रति यौन दुर्व्यवहार के संदर्भ में आरोप - भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 506 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत गोलाघाट जिले में डेरगांव पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। ’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान सामने आए सबूतों के आधार पर डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़