नशे में धुत व्यक्ति ने खुद को कसाब का भाई बताकर पुलिस नियंत्रण कक्ष को बम से उड़ाने की धमकी दी

पुलिस ने उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उसका पता लगाया और मंगलवार शाम ठाणे से उसे गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि मुलुंड थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे नोटिस दिया जाएगा।
मुंबई में नशे में धुत 28 वर्षीय एक सुरक्षा गार्ड को पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा मुंबई सेंट्रल में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी ने खुद को अजमल कसाब का भाई बताया था। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पीयूष शुक्ला मंगलवार तड़के मुलुंड रेलवे स्टेशन पर मौजूद था। पुलिसकर्मियों ने अंतिम उपनगरीय ट्रेन के निकलने के बाद उसे स्टेशन से जाने को कहा जो नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।
इससे नाराज होकर उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष में शिकायत करने का फैसला किया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शुक्ला ने मंगलवार तड़के नशे की हालत में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल किया और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।
अधिकारी ने कहा कि उसने खुद को 26/11 मुंबई हमलों के दौरान जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकी मोहम्मद अजमल कसाब का भाई बताया और पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा मुंबई सेंट्रल में बम विस्फोट करने की धमकी दी।
पुलिस ने उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उसका पता लगाया और मंगलवार शाम ठाणे से उसे गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि मुलुंड थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे नोटिस दिया जाएगा। मुंबई में 26/11 हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए अजमल कसाब को नवंबर 2012 में फांसी दी गई थी।
अन्य न्यूज़