'अपराधियों की वकालत न करें, यह केस छोड़ दीजिए', कोलकाता मामले पर अधीर रंजन की कपिल सिब्बल से अपील

adhir ranjan
ANI
अंकित सिंह । Aug 23 2024 1:03PM

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल एक मशहूर वकील हैं। वह भारत की कानूनी दुनिया के भी एक बड़े सितारे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वह इस मामले को वापस ले लें या इससे दूर रहें।'

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। विपक्ष जबरदस्त तरीके से ममता सरकार पर हमलावर हैं। इसके साथ ही खबर यह है कि टीएमसी के भीतर से भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आवाजें उठ रही हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार का पक्ष रख रहे मशहूर वकील कपिल सिब्बल से खुद को कोलकाता मामले से अलग करने का अनुरोध किया है। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata rape-murder: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, रेप के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की

अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कपिल सिब्बल एक मशहूर वकील हैं। वह भारत की कानूनी दुनिया के भी एक बड़े सितारे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वह इस मामले को वापस ले लें या इससे दूर रहें।' उन्होंने कहा कि मैं यह बात बंगाल के आम लोगों की भावनाओं और गुस्से को ध्यान में रखते हुए कह रहा हूं।' आप अपराधियों का साथ न दें तो बेहतर है क्योंकि आप कभी लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि थे। अभी भी राज्यसभा के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की, बंगाल सरकार के पूछा- FIR 14 घंटे बाद क्यों?

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा आपको (सिब्बल) आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद आम लोगों के बीच भावना और गुस्से के ज्वालामुखी के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री डॉक्टर की मौत के बाद उनके परिवार से मिलीं और उन्हें लुभाने की कोशिश करते हुए कहा, आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे, चुप हो जाइए। यहां तक ​​कि आप (कपिल सिब्बल) भी कम रकम नहीं देंगे, क्योंकि ममता बनर्जी के पास बहुत सारा पैसा है जो हमारे टैक्स का पैसा है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़