'DMK के दिन गिनती के रह गए हैं', K Annamalai बोले- 2024 चुनाव में फिर से सत्ता में आ रहे हैं पीएम मोदी

K Annamalai
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2024 5:09PM

के अन्नामलाई ने आगे कहा कि राजनीति बहुत गतिशील है। यह बिल्कुल साफ है कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी फिर से सत्ता में आ रहे हैं। पेच यह है कि वह 400 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे या 450 सीटों के साथ। अब यही सवाल है। तमिलनाडु उनकी जीत में कैसे योगदान देगा?

तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई लगातार राज्य में पार्टी को मजबत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। वह सत्तारूढ़ डीएमके पर भी जबरदस्त तरीके से हमलावर रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि डीएमके की राजनीति अब पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग महसूस कर रहे हैं, तमिलनाडु के लोग महसूस कर रहे हैं कि इस तरह की राजनीतिक कथा काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब द्रमुक के सिद्धांत को खारिज करने का समय आ गया है। बस यही थ्योरी डीएमके को सत्ता में ले आई है। अब तमिलनाडु के लोग इसे खारिज करने जा रहे हैं और डीएमके के दिन गिनती के रह गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सेंथिल बालाजी बने रहेंगे तमिलनाडु के मंत्री, मद्रास हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से SC का इनकार

के अन्नामलाई ने आगे कहा कि राजनीति बहुत गतिशील है। यह बिल्कुल साफ है कि 2024 के चुनाव में पीएम मोदी फिर से सत्ता में आ रहे हैं। पेच यह है कि वह 400 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेंगे या 450 सीटों के साथ। अब यही सवाल है। तमिलनाडु उनकी जीत में कैसे योगदान देगा? भारत के विभिन्न हिस्से कैसे योगदान देंगे? उन्होंने कहा कि अब, हर किसी को बात करने का अधिकार है। हम बहुत स्पष्ट हैं कि भाजपा के लिए 2024 एक ऐतिहासिक वर्ष होगा... मुझे यकीन है कि कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता इस बार पीएम मोदी को वोट देंगे क्योंकि वे एक स्थिर पीएम चाहते हैं। वे एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu : पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर चलाई गोली; सुरक्षित भागने में सफल रहे आरोपी

भाजपा नेता ने कहा कि ये चुनाव राज्य-विशेष के चुनाव नहीं हैं इसलिए तमिलनाडु में इस बार आप ऐतिहासिक वोट, ऐतिहासिक सांसद भाजपा के पास आते देखेंगे। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)कहां विपक्षी गठबंधन को वोट दिला पाएगी? द्रमुक देश में कहीं भी कांग्रेस के लिए कौन से वोट जोड़ेगी।’’ पीयूष गोयल ने राज्य में क्षेत्रीय दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ गठबंधन की संभावना को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।’’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई राज्य में यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पार्टी को अधिक से अधिक वोट मिलें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़