दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार और हत्या मामला, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाया पोस्ट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इससे जुड़ा हुआ पोस्ट हटा दिया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या मामले को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उनसे जुड़ा हुआ पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। जिसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट पर रोक लगा दी थी। हालांकि पीड़ित परिवार की तरफ से पत्र मिलने के बाद राहुल गांधी के अकाउंट को बहाल कर दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 77वीं जयंती, राहुल गांधी ने अपने पिता को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इससे जुड़ा हुआ पोस्ट हटा दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद उनकी तस्वीरें शेयर कर पहचान उजागर कर दी थी। इसी सिलसिले में राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के भी ट्विटर अकाउंट्स पर कंपनी ने कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी थी। अब इससे इतर राहुल गांधी ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हटा लिया है।
Instagram and Facebook have removed Congress leader Rahul Gandhi's post that revealed the identity of the parents of a minor girl who was raped and murdered in Delhi.
— ANI (@ANI) August 20, 2021।
इसे भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी को अपना बेटा बताते हुए सौंपी मिठाई! केरल कांग्रेस ने शेयर की वीडियो
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 9 साल की नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा जल्दबाजी में अंतिम संस्कार किए जाने का भी आरोप लगा था।
अन्य न्यूज़