Delhi: Biodegradable Materials का इस्तेमाल करने वाले ही NDMC स्थलों को करा सकेंगे बुक

NDMC
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान के मुताबिक, इस फैसले का उद्देश्य एनडीएमसी क्षेत्र में एकल-इस्तेमाल प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से रोकना और पर्यावरण को बचाने के लिए जैविक रूप से अपघटित होने वाली वस्तुओं को बढ़ावा देना है।

 नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अब केवल उन्हीं आयोजकों को अपने स्थलों को बुक करने की इजाजत देगी, जो जैविक रूप से अपघटित हाने वाली सामग्री का प्रयोग करेंगे।

एनडीएमसी ने शुक्रवार को एक बैठक में यह फैसला लिया कि आयोजकों को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें वे ये स्वीकार करेंगे कि किसी भी कार्यक्रम, समारोह या फिर आईईसी गतिविधियों के दौरान अपनी प्रचार सामग्री के लिए वे प्लास्टिक जैसी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे।

एक बयान के मुताबिक, एनडीएमसी ने फैसला किया है कि वह अपने सम्मेलन केन्द्र, सभागार, सम्मेलन कक्ष, सामुदायिक केंद्र, स्टेडियम, पार्क, सर्कल जैसे अन्य स्थानों का उपयोग करने की अनुमति केवल उन्हीं आयोजकों को देगी, जो प्लास्टिक से बनी चीजों के बजाय जैविक रूप से अपघटित होने वाली सामग्री का इस्तेमाल करेंगे।

बयान के मुताबिक, इस फैसले का उद्देश्य एनडीएमसी क्षेत्र में एकल-इस्तेमाल प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह से रोकना और पर्यावरण को बचाने के लिए जैविक रूप से अपघटित होने वाली वस्तुओं को बढ़ावा देना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़