Delhi : हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Hindu
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

डीसीडब्ल्यू ने इंटरनेट पर बेची जा रही आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में शिकायत मिलने के बाद नोटिस जारी किया था। एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में कुछ और लोगों को पकड़ा जाना है।

दिल्ली पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं का अनादर करने तथा उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन बेचने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) से पिछले सप्ताह शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) इकाई ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए (अश्लील सामग्री इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित या प्रसारित करने) के तहत मामला दर्ज किया था।

डीसीडब्ल्यू ने इंटरनेट पर बेची जा रही आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में शिकायत मिलने के बाद नोटिस जारी किया था। एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस संबंध में कुछ और लोगों को पकड़ा जाना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़