Delhi के MCD स्कूलों का होगा कायाकल्प, Worldclass बनेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री आतिशी का बयान
शिक्षकों के साथ पैरेंट्स को भी काम करना होगा। दोनों के मिलकर लगाए गए एफर्ट्स की बदौलत ही छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। डीडीए फ़्लैट्स कालकाजी व इंदिरा कल्याण विहार,ओखला के निगम स्कूल में पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी पहुंची थी।
गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में खत्म हो चुकी है। इसके बाद अब दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोनों के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हुआ है। इस पीटीएम में हिस्सा लेने के लिए पैरेंट्स में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान पैरेंट्स ने शिक्षकों से मिलकर बच्चों की पढ़ाई व उनकी ग्रोथ पर चर्चा की। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी और महापौर शैली ओबरॉय ने भी मेगा पीटीएम में हिस्सा लिया। उन्होंने भी पैरेंट्स व शिक्षकों से बातचीत की।
इस मौके पर आतिशी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के साथ पैरेंट्स को भी काम करना होगा। दोनों के मिलकर लगाए गए एफर्ट्स की बदौलत ही छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। डीडीए फ़्लैट्स कालकाजी व इंदिरा कल्याण विहार,ओखला के निगम स्कूल में पहुंची शिक्षा मंत्री आतिशी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटी को पूरा करते हुए जिस तरह उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाया, उसी तरह एमसीडी स्कूलों को भी विश्वस्तरीय बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए माता-पिता को प्रतिदिन कुछ समय निकालकर बच्चों से बात करनी चाहिए। मेगा पीटीएम में अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों से चर्चा की और कई अभिभावकों ने कहा, एमसीडी में पठन-पाठन का माहौल बेहतर हुआ है। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में कभी भी अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूल आने का ऐसा मौका नहीं दिया, लेकिन अब सरकार एमसीडी में भी शिक्षा को महत्व दे रही है, हम अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में भागीदार बनाकर एमसीडी स्कूलों में शिक्षा क्रांति लाएंगे।
अन्य न्यूज़