दिल्ली सरकार सभी दफ्तरों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाएगी, आम लोगों को भी मिलेगी सुविधा

arvind kejriwal

दिल्ली सरकार सभी सरकारी कार्यालयों में ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन’ बनाएगी।दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इसके तहत आने वाले सभी विभागों को उपयुक्त स्थानों की पहचान करनी चाहिए और अपने परिसरों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने चाहिए।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी कार्यालयों में ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित करने का निर्णय लिया है जो तीन महीने में तैयार हो जायेंगे। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकारी कर्मचारी काम के घंटों के दौरान अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को चार्ज कर सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजरिये को लागू करने के लिए पूरी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तेजी से बनाए जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ये स्टेशन अब सभी सरकारी कार्यालयों में स्थापित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने पंजाबियों को वैसे ही धोखा दिया,जैसे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया--सुखबीर बादल

मंत्री ने कहा, ‘‘सरकारी कर्मचारियों के अलावा आम जनता भी यहां अपने वाहनों को चार्ज कर सकेगी।’’ दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इसके तहत आने वाले सभी विभागों को उपयुक्त स्थानों की पहचान करनी चाहिए और अपने परिसरों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने चाहिए। इसके अनुसार तीन महीने के भीतर सभी सरकारी भवनों में ‘इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित कर दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़