दिल्ली के सीएम का पंजाब सरकार पर हमला, पलटवार में बोले चन्नी- भगोड़ा है केजरीवाल

channi kejriwal
अंकित सिंह । Dec 24 2021 12:26PM

चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान कहा कि पंजाब सरकार ने जनरल कैटेगरी कमीशन बनाने का फैसला लिया है और ये कैबिनेट में पास हो गया है। मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में मिनी बस और टैक्सियों का 31.12.21 तक का टैक्स माफ कर दिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह अमृतसर पहुंचे और हाल के दिनों में हुई बेअदबी की घटनाओं और लुधियाना की जिला कोर्ट में ब्लास्ट को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा। केजरीवाल ने चन्नी सरकार को कमजोर सरकार बता दिया और कहा कि यह लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। यह पंजाब को संभालने के लिए नहीं बने हैं। केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बेअदबी की घटना हुई थी और उसके कुछ दिन बाद ही ब्लास्ट हो गया। जनता को लग रहा है कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह की घटनाएं साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने के लिए की जा रही हैं। 

केजरीवाल ने आगे कहा कि आज पंजाब में बहुत कमजोर सरकार है, ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं और इनके पास पंजाब को संभालने के लिए समय ही नहीं है। जब तक मजबूत और प्रतिबद्ध सरकार नहीं होगी तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे। वही बिक्रम मजीठिया के बहाने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाला ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया, अरविंद केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया, वो भगोड़ा है। इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान कहा कि पंजाब सरकार ने जनरल कैटेगरी कमीशन बनाने का फैसला लिया है और ये कैबिनेट में पास हो गया है। मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में मिनी बस और टैक्सियों का 31.12.21 तक का टैक्स माफ कर दिया गया है। पंजाबी संगीत को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है, इसको बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल बनाने जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़