केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, 29 अक्टूबर से कर सकेंगी मुफ्त सफर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह योजना 29 अक्टूबर से शुरू होगी
नयी दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करने की अपनी योजना को ‘सैद्धांतिक रूप से’ मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह योजना 29 अक्टूबर से शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: फ्री बिजली के बाद केजरीवाल सरकार ने पानी पर दिल्ली वालों को दी बड़ी सौगात
गहलोत ने कहा कि महिलाएं बस संवाहकों के पास उपलब्ध होने वाले ‘एकल-यात्रा पास’ का उपयोग करके मुफ्त सवारी कर सकेंगी। मुफ्त सवारी की इच्छा न रखने वाली महिला यात्री टिकट खरीद सकती हैं। दिल्ली विधानसभा ने हाल ही में चालू वित्त वर्ष के लिए बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सवारी की सुविधा प्रदान करने के लिए 140 करोड़ रुपये के पूरक अनुदान को मंजूरी दी है।
Congratulations! Delhi Cabinet has approved Free Travel to Female Passengers in DTC and Cluster Buses Effective from 29.10.19. Single Journey Pass will be availble with the Conductors. Revolutionary step by Hon’ble CM @ArvindKejriwal for safety and security of Women in Delhi.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) August 29, 2019
अन्य न्यूज़