दार्जीलिंग में बंद का 20वां दिन, स्थिति लगातार तनावपूर्ण

पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर जारी आंदोलन का आज 20वां दिन है और दार्जीलिंग में स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां लगातार 17वें दिन भी इंटरनेट सेवा निलंबित है।
दार्जीलिंग। पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर जारी आंदोलन का आज 20वां दिन है और दार्जीलिंग में स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां लगातार 17वें दिन भी इंटरनेट सेवा निलंबित है। दार्जीलिंग जिले में सोमवार को इंटरनेट पर और आठ दिन प्रतिबंध बढ़ाया जा चुका है।
दवाई दुकानों को छोड़ कर यहां रेस्तरां, होटल, स्कूल, कॉलेज तथा सभी दुकानें बंद हैं। गोरखालैंड की मांग के समर्थन में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) दिन में पर्वतीय क्षेत्र के कई हिस्सों में रैलियां निकालेगा। जीजेएम ने केंद्र सरकार से अलग राज्य की इच्छा पर बातचीत शुरू करने की मांग की है। जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने सोमवार को कहा, 'ममता बनर्जी सरकार इस मुद्दे को कानून-व्यवस्था की समस्या के तौर पर देख रही है। लेकिन यह कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है। यह राजनीतिक समस्या है और इसे राजनीतिक तरीके से ही हल किया जाना चाहिए।'
पहाड़ी हिस्से में अशांति को देखते हुए कई बोर्डिंग स्कूलों ने अपनी छुट्टियां बढ़ा दी हैं। जीजेएम पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर आठ जून से आंदोलन चला रहा है। आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में दो लोगों की जान जा चुकी है।
अन्य न्यूज़