Lucknow में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, परिवार में तीन बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत

blast fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 6 2024 11:57AM

मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिली है। लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में एक घर में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट हो गया। इस शॉर्ट सर्किट के कारण दो सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ है। घर में हुए इस सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के चार लोग चपेट में आए है।

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिसमें तीन बच्चियों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद मुश्किल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच सकी, जिसके बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।

पुलिस के मुताबिक काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही तेज आवाज के साथ सिलेंडर में धमाका हुआ। हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने और विस्फोट होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद घर से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। 

घटना के संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। उन्होंने बताया कि आग में परिवार के नौ लोग जल गए।

अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां मुशीर (50 वर्ष), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घायल हुए चार अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है जहां इनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। इनमें इशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं। स्थानीय पुलिस बल व दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़