CPI-M विधायक ओ आर केलू ने केरल सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली

OR Kelu takes oath as minister
ANI

केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक ओ आर केलू ने रविवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में राजभवन में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली।

तिरुवनंतपुरम। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक ओ आर केलू ने रविवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में राजभवन में माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नये मंत्री को पद की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, उनकी पार्टी के विधायक, नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीसन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता पी के कुन्हालीकुट्टी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: सेना के R & R Hospital में कैंसर विज्ञान, नेत्र विज्ञान, हड्डी रोग केंद्र खुलेंगे

वायनाड के आदिवासी समुदाय से आने वाले माकपा नेता केलू (54) ने के. राधाकृष्णन की जगह ली है। राधाकृष्णन ने अलाथुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण, संसदीय मामलों और देवस्वओम मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। केलू को माकपा की राज्य समिति ने एलडीएफ मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल करने की सिफारिश की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़