कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में 19 और मौतें, संक्रमण के 762 नये मामले

Corona virus

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 19 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 630 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 19 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 630 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये हैं। अब तक कुल 13,583 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में 6730 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस जांच की प्रक्रिया में एक नया प्रतिमान स्थापित किया। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 19,387 टेस्ट हुए। हम बहुत जल्द ही 20 हजार जांच प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करेंगे। प्रदेश में अब तक कुल छह लाख 42 हजार 833 टेस्ट हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़