बिहार में कोरोना प्रतिबंधों में दी गई और ढील, रात्रि कर्फ्यू रहेगा जारी

nitish
अंकित सिंह । Jun 15 2021 12:48PM

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ हीअब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि मामलों की संख्या में गिरावट के साथ ही पिछले सप्ताह लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की गई थी। इस ढील को और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है। वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ हीअब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के जो 324 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 52मामले सामने आए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़