मध्य प्रदेश के कई जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, भोपाल में भी 03 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Corona curfew extended
दिनेश शुक्ल । Apr 25 2021 10:48AM

भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने 3 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के साथ लॉकडाउन के नियमों की गाइडलाइन भी जारी की है। वहीं धार जिले में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, यहां अब 3 मई 2021 सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल, देवास, धार, खरगोन, मंदसौर, बैतूल, अशोकनगर और छिंदवाड़ा में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस संबंध में संबंधित जिलों के कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। इसके अलावा जबलपुर, सागर, सतना और रतलाम में एक मई तक लॉकडाउन रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल रेल्वे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 6 पर 300 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर शुरू

भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने 3 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के साथ लॉकडाउन के नियमों की गाइडलाइन भी जारी की है। वहीं धार जिले में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, यहां अब 3 मई 2021 सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। खरगोन जिले में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, यहां पर 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है। यहां पहले की तरह आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। इसके पहले आज मंदसौर जिले में भी 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, यहां आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। यहां एसडीएम एनएस राजावत ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा देवास जिले में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा खरगोन जिले में भी 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स: डॉ. मिश्रा

इन जिलों में एक मई तक कोरोना कर्फ्यू

जबलपुर जिले में भी 1 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, कोरोना कर्फ्यू में पहले की तरह छूट जारी रहेगी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है पूर्व में जारी आदेश के तहत 26 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक जारी प्रतिबंधात्मक आदेश यथावत रहेगा। इसके बाद 26 अप्रैल से 1 मई तक कोरोना कर्फ्यू के तहत प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश नगर निगम और छावनी सीमा क्षेत्र में प्रभावी रहेगा। सागर जिले में 1 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। सतना जिले में भी 1 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, यहां 1 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, सतना कलेक्टर ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब इंदौर, और ग्वालियर में भी लॉकडाउन की अवधि बढना तय माना जा रहा है। वही गुना कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जारी आदेश में 2 मई रात 12 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि पहले कोरोना कर्फ्यू 21 अप्रैल 2021 तक लगाया गया था। इसके बाद इसकी सीमा बढ़ाकर 26 अप्रैल 2021 की गई। जो कल सुबह 6 बजे खत्म हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़