MP में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, भोपाल से सामने आए सबसे ज्यादा केस

Corona in mp
सुयश भट्ट । Dec 13 2021 1:28PM

भोपाल में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस आए हैं। इंदौर में 7 मरीज मिले हैं। इनमें एक 5 साल की बच्ची भी है। बैतूल में 2, जबलपुर में 1 मरीज मिला है। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 पहुंच गई है।

भोपाल। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से देश में बढ़ते मामलों के बीच ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के केसेस में इजाफा देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं । इनमे सबसे ज्यादा केस भोपाल से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज का 3 दिवसीय यूपी दौरा, बनारस और अयोध्या के कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल 

आपको बता दें कि भोपाल में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस आए हैं। इंदौर में 7 मरीज मिले हैं। इनमें एक 5 साल की बच्ची भी है। बैतूल में 2, जबलपुर में 1 मरीज मिला है। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें:दिग्गी का नया दांव : विवादित कॉमेडियन को किया आमंत्रित, भोपाल में होगा शो !

दरअसल नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 93 हजार 369 हो गई है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 679 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है। रविवार को 19 मरीज ठीक हुए। वहीं अब करीब 50 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़