2024 चुनाव से पहले कांग्रेस ने UP में उठाया बड़ा कदम, Ajay Rai को सौंपी प्रदेश में पार्टी की कमान

Ajay Rai
ANI
अंकित सिंह । Aug 17 2023 6:11PM

वाराणसी क्षेत्र के एक स्थानीय ताकतवर नेता, राय ने कई बार अपनी पार्टी बदली है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी की छात्र शाखा के सदस्य के रूप में की। उन्होंने 1996 से 2007 के बीच बीजेपी के टिकट पर लगातार तीन बार कोलासला निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा चुनाव जीता।

कांग्रेस 2024 चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इन सबके बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। यानी कि वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। अजय राय बृजलाल खाबरी की जगह लेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राजनीतिक हिसाब से काफी महत्वपूर्ण राज्य है। खुद प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के महासचिव हैं। ऐसे में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है। अजय राय पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। विरोधी पर जबरदस्त तरीके से हमलावर रहते हैं। इसके साथ ही वह जमीन पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh के 21 सीटों के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, CM Baghel को घर में ही घेरने की तैयारी

कौन हैं अजय राय

वाराणसी क्षेत्र के एक स्थानीय ताकतवर नेता, राय ने कई बार अपनी पार्टी बदली है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी की छात्र शाखा के सदस्य के रूप में की। उन्होंने 1996 से 2007 के बीच बीजेपी के टिकट पर लगातार तीन बार कोलासला निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा चुनाव जीता। लोकसभा टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और 2009 के लोकसभा चुनाव में असफल रहे। इसके बाद, उन्होंने 2009 में कोलास्ला निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में विधान सभा उपचुनाव जीता। वह 2012 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: 'युवाओं को सभी PMs के बारे में बताया जा रहा', Nehru Memorial के नाम बदलने पर बोली BJP- बेवजह मुद्दा बना रही कांग्रेस

मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव

परिसीमन के बाद कोलासला निर्वाचन क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त होने के बाद, उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में नव निर्मित पिंडरा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, जिसमें पूर्व कोलासला निर्वाचन क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा शामिल है। वह 2014 और 2019 के आम चुनावों में वाराणसी संसद सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार थे, और नरेंद्र मोदी से हार गए थे। 2019 में अजय राय को 152,548 वोट मिले थे। वहीं 2014 में 75,614 वोट ही उन्हें मिल पाई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़