PM Modi के वर्धा दौरे को लेकर कांग्रेस का तंज, गांधी और गोडसे के बीच कहां खड़े हैं प्रधानमंत्री

jairam ramesh
ANI
अंकित सिंह । Sep 20 2024 1:02PM

रमेश ने आगे कहा कि वर्धा वह शहर है जहां कभी महात्मा गांधी रहते थे। प्रधानमंत्री की पार्टी आज महात्मा के आदर्शों पर खतरनाक ढंग से हमला कर रही है। उनके कुछ नेताओं ने महात्मा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उनका मज़ाक उड़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा में हैं। हालांकि, मोदी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के बीच कहां खड़े हैं। इसको लेकर महासचिव जयराम रमेश ने एक एक्स पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में रमेश ने लिखा कि नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री आज वर्धा जा रहे हैं। इन तीन सवालों के जवाब उन्हें अवश्य देने चाहिए। किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं? वन अधिकार कानून को लागू करने के मामले में भाजपा ने आदिवासियों को निराश क्यों किया है? गांधी और गोडसे के बीच प्रधानमंत्री कहां खड़े हैं? 

इसे भी पढ़ें: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर भ्रांति फैलाना देशहित में नहीं

रमेश ने आगे कहा कि वर्धा वह शहर है जहां कभी महात्मा गांधी रहते थे। प्रधानमंत्री की पार्टी आज महात्मा के आदर्शों पर खतरनाक ढंग से हमला कर रही है। उनके कुछ नेताओं ने महात्मा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उनका मज़ाक उड़ाया है। रमेश ने दावा किया कि भाजपा के कई नेताओं ने कहा कि वे गोडसे और गांधी के बीच चयन करने में असमर्थ हैं। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री के पास अपनी पार्टी के कार्यों के बचाव में कोई तर्क है? गांधी और गोडसे के बीच प्रधानमंत्री कहां खड़े हैं?’’ 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के अमेरिका जाने के ठीक पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर को किया फोन, जानें क्या कहा

उन्होंने दावा किया, महाराष्ट्र में एक दिन में औसतन सात किसान अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। दिल दहला देने वाला यह आंकड़ा किसी और की तरफ़ से नहीं बल्कि राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री की ओर से आया है। रमेश के अनुसार, ‘‘पिछले साल 60 प्रतिशत ज़िलों को सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ा लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं मिली। प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़