CM Bommai पर कांग्रेस का निशाना, सुरजेवाला बोले- उनकी जनसभा में कोई नहीं आ रहा, फिल्मी सितारों का ले रहे सहारा

randeep surjewala
ANI
अंकित सिंह । Apr 17 2023 7:11PM

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने साफ तौर पर कहा कि बोम्मई की जनसभा में कोई नहीं आ रहा, इसलिए अब वे फिल्मी सितारों का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हम कलाकारों का सम्मान करते हैं लेकिन राजनीति और शासन गंभीर व्यवसाय है।

कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक वार-पलटवार को दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने साफ तौर पर कहा कि बोम्मई की जनसभा में कोई नहीं आ रहा, इसलिए अब वे फिल्मी सितारों का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हम कलाकारों का सम्मान करते हैं लेकिन राजनीति और शासन गंभीर व्यवसाय है। राजनीति कोई 3 घंटे की फिल्म या गाना नहीं है, जहां आप जाकर अपना मनोरंजन कर घर चले जाएं, शासन 6.5 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन से संबंधित है लेकिन भाजपा ने इसका मजाक बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: BJP Candidates List: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, जगदीश शेट्टार की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार

वहीं, राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि राज्य की इस सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ का ठप्पा लगा हुआ है। उन्होंने कहा था हर कोई जानता है कि कर्नाटक में भाजपा भ्रष्टाचार का प्रतीक है। इसी पर पलटवार करते हुए बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अभी तक अपने ‘‘भ्रष्टाचार के आरोपपत्र’’ का जवाब नहीं दिया है। बोम्मई ने राहुल के रविवार को किए उस दावे को भी खारिज कर दिया कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या वह यहां (कर्नाटक) जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं?’’  

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक की वरुणा हॉट सीट पर कौन सी पार्टी दिखाएगी कमाल, कांग्रेस और बीजेपी में होगा कड़ा मुकाबला

राहुल गांधी ने रविवार को विश्वास जताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और उन्होंने 150 से अधिक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की पार्टी नेताओं से अपील की, ताकि ‘‘भ्रष्ट’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगली सरकार नहीं ‘‘चुरा’’ सके। लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए गए पूर्व सांसद राहुल चुनावी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए उद्योगपति गौतम अडाणी पर हमला बोला और उद्योगपति को ‘‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’’ बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़