गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

Congress releases second list of candidates for Goa assembly elections

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की। राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए जारी इस सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।

नयी दिल्ली/ पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की। राज्य विधानसभा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए जारी इस सूची में सात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया।

इसे भी पढ़ें: India Covid-19 Updates | भारत में 1 लाख 79 हजार के पार कोरोना मामले, दिल्ली पुलिस के 300 जवान संक्रमित, 24 घंटे में 146 की मौत

बयान में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की। सूची में जितेंद्र गांवकर, रोडोल्फ लुईस फर्नांडीज, राजेश फलदेसाई, मनीषा शेणवी उसगांवकर, वीरीयातो फर्नांडीज, ओलेंसियो सिमोस और एवर्टनो फुर्टाडो को जगह दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडु राव ने कहा कि फतोर्दा (दक्षिणी गोवा) और मायेम (उत्तरी गोवा) सीटों पर उसके गठबंधन सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़