100 दिन में अल्पसंख्यक आयोग, 100% फसल बीमा, जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

Congress
Congress
अभिनय आकाश । Sep 16 2024 6:28PM

ओबीसी के हितों की रक्षा की जाएगी। सरकार बनने के 100 दिन में अल्पसंख्यक आयोग बनाया जाएगा। कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजना फिर से शुरू की जाएगी। लंबी काली रात खत्म होने को है और नई सुबह आ रही है।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कश्मीर का नौजवान, किसान, कश्मीरी पंडित, मीडिल क्लास, व्यापारी वर्ग, ओबीसी सभी को उनका हक मिलेगा। सबको उनका हक मिलेगा ये हमारी गारंटी है। खेड़ा ने कहा कि 72 रूपए प्रति किलो सेब उगाने वाले किसानों को मिलेगा। 100 प्रतिशत फसल बीमा दी जाएगी। टूरिज्म और ओबीसी पर एक विशेष फोकस किया गया है। ओबीसी के हितों की रक्षा की जाएगी। सरकार बनने के 100 दिन में अल्पसंख्यक आयोग बनाया जाएगा। कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजना फिर से शुरू की जाएगी। लंबी काली रात खत्म होने को है और नई सुबह आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए ILU ILU कर रहे राहुल और अब्दुल्ला, Amit Shah बोले, जम्मू कश्मीर में PM Modi ने मजबूत किया लोकतंत्र

बता दें कि प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। एनसी और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है, जिसमें फारूक अब्दुल्ला की पार्टी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सीपीआई (एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है, जबकि दोनों पार्टियां पांच सीटों पर दोस्ताना मुकाबला कर रही हैं। एनसी को अधिक सीटें दिए जाने पर सोलंकी ने कहा कि पार्टी के लिए लोगों का कल्याण किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में बोले Amit Shah, फिर आतंकवाद फैलाना चाहते हैं नेहरू-गांधी व अब्दुल्ला परिवार, हम ऐसा होने नहीं देंगे

आज जम्मू में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में स्पष्ट लड़ाई कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। उन्होंने कहा कि एक पक्ष अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहता है, तो दूसरा इसे रोकने को लेकर प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शगुन परिहार के पक्ष में मतदान करना ना केवल विकास और प्रगति का समर्थन करना है, बल्कि यह उनके पिता सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना भी है। शाह ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव स्पष्ट रूप से दो ताकतों के बीच है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़