संसद में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति होगी तैयार ! सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 14 जुलाई को होगी कांग्रेस की बैठक

Sonia Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

संसद के मानसून सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक 14 जुलाई को होगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अपने आवास पर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी।

नयी दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करने वाली है। जिसको लेकर कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता खुद पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी।

इसे भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले निजी यात्रा पर विदेश गए राहुल गांधी, जानिए कब होगी वापसी ? 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक 14 जुलाई को होगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अपने आवास पर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। जिसमें महंगाई, अग्निपथ समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दर्जनों नए विधेयकों को किया जा सकता है पेश 

17 जुलाई को होगी सर्वदलीय बैठक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम पार्टियों से विधेयकों को पास कराने के लिए सहयोग की गुहार लगाए जाने की संभावना है। आपको बता दें कि सरकार करीब एक दर्ज नए विधयकों को मानसून सत्र में पेश कर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़