गोवा में लग सकता है कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के कई विधायक भाजपा में शामिल होने को तैयार!

INC board
अंकित सिंह । Jul 10 2022 3:45PM

दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कल हमने गोवा में सीएलपी की बैठक की थी। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन बीजेपी हमारे विधायकों को हथियाने और डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सभी विधायक हमारे साथ हैं।

महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाने के बाद गोवा में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका दिखाई दे रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी के 9 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से किसी भी टूट से साफ तौर पर इंकार किया जा रहा है। गोवा में पार्टी के 11 विधायक हैं जिनमें से नौ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जारी है। आपको बता दें कि सोमवार से गोवा में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद दिल्ली दौरे पर हैं दोनों नेता

दूसरी ओर गोवा के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कल हमने गोवा में सीएलपी की बैठक की थी। कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक बरकरार हैं लेकिन बीजेपी हमारे विधायकों को हथियाने और डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सभी विधायक हमारे साथ हैं। इन सब के बीच दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक की बैठक होटल में चल रही है जिसमे 7 विधायक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि मुझे आलाकमान ने नहीं बुलाया था, सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात के लिए यहां बुलाया था। (विधायकों के बीजेपी छोड़ने को लेकर) अफवाहों का दौर खत्म हो गया है, क्या किया जाए। मैं खुद की पुष्टि कर सकता हूं, किसी और के लिए नहीं कह सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़