कांग्रेस ने हिमंत बिस्वा सरमा पर लगाया बड़ा आरोप, पलटवार में बोले Assam CM- कोई सब्सिडी नहीं मिली

gogoi himanta
ANI
अंकित सिंह । Sep 13 2023 6:23PM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गोगोई ने क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने वालों की सूची साझा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्पदा योजना शुरू की।

असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा पर कथित तौर पर अपनी पत्नी की कंपनी के लिए सरकारी सब्सिडी पाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को लेकर हमला बोला। उन्होंने असम के सीएम की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा पर अपनी कंपनी के लिए 'किसान सम्पदा योजना' के तहत 10 करोड़ रुपये की क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने का आरोप लगाया। हालाँकि, सरमा ने केंद्र सरकार से सब्सिडी मिलने के किसी भी दावे का खंडन किया है। 

इसे भी पढ़ें: असम विधानसभा में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर कांग्रेस विधायक का प्रस्ताव खारिज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गोगोई ने क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने वालों की सूची साझा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्पदा योजना शुरू की। लेकिन असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की फर्म को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की। क्या केंद्र सरकार की योजनाएं भाजपा को समृद्ध करने के लिए हैं?" गोगोई की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सरमा ने स्पष्ट किया कि न तो उनकी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे केंद्र सरकार से कभी कोई वित्तीय सब्सिडी मिली है।

इसे भी पढ़ें: Assam CM हिमंत विश्व शर्मा ने Rahul पर ‘Gandhi’ सरनेम लगाने पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने ऐसे दिया जवाब

सरमा ने ट्वीट किया, ''मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो मेरी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे भारत सरकार से कभी कोई वित्तीय सब्सिडी मिली है।'' असम के सीएम की प्रतिक्रिया पर हमला करते हुए, गोगोई ने कहा, "खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट पर उस व्यक्ति और कंपनी का नाम स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जिससे वह जुड़ी हुई है। 10 करोड़ रुपये का सरकारी अनुदान भी स्वीकृत हो गया है. अगर उनकी वेबसाइट हैक हो गई है तो कृपया केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट करें।" हालाँकि, सीएम सरमा ने अपने बचाव में दृढ़ता से कहा, "मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ फिर से दोहराना चाहूंगा कि मेरी पत्नी और वह जिस कंपनी से जुड़ी हैं, उसने भारत सरकार से कोई सब्सिडी नहीं ली है या प्राप्त नहीं की है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़