पाकिस्तान के प्रेम में सुध- बुध गंवा बैठे कांग्रेस नेता Mani Shankar Aiyar? पड़ोसी के प्यार में पड़कर कर डाली बड़ी-बड़ी बातें, बयानबाजी से खड़ा किया नया विवाद

Mani Shankar Aiyar
ANI
रेनू तिवारी । Feb 12 2024 12:17PM

कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय राजनयिक मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि उनका जितना खुले दिल से पाकिस्तान में स्वागत हुआ, उतना किसी और देश में नहीं हुआ। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने अय्यर के हवाले से कहा, ‘‘मेरा अनुभव कहता है कि पाकिस्तानी दूसरे पक्ष को लेकर शायद जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देते हैं।

लाहौर। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी से नफरत और पाकिस्तान से प्रेम से सभी लोग वाकिफ हैं। हाल ही में मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लाहौर की यात्री की हैं। आने के बाद अय्यर के सिर से पाकिस्तान यात्रा की खुमारी नहीं उतरी हैं। नेता जी जमकर पाकिस्तान की मेहमान नवाजी के कसीदे पढ़ रहे हैं। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तानियों को "भारत की सबसे बड़ी संपत्ति" कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच संचार चैनल खोलने का आह्वान भी दोहराया। 

अय्यर ने पाकिस्तानियों की मेहमान-नवाजी की तारीफ में कसीदे काढ़े 

कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय राजनयिक मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि उनका जितना खुले दिल से पाकिस्तान में स्वागत हुआ, उतना किसी और देश में नहीं हुआ। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने अय्यर के हवाले से कहा, ‘‘मेरा अनुभव कहता है कि पाकिस्तानी दूसरे पक्ष को लेकर शायद जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया देते हैं। यदि हम मित्रवत हैं तो उनका व्यवहार बहुत अधिक दोस्ताना होगा और यदि हम शत्रुतापूर्ण हैं तो उनका व्यवहार बहुत अधिक शत्रुतापूर्ण होगा।’’ कांग्रेस सांसद ने शनिवार को लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव के दूसरे दिन ‘हिज्र की राख, विसाल के फूल, भारत-पाक मामले’ शीर्षक वाले सत्र के दौरान यह टिप्पणी की।

रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने कहा कि उनका किसी भी और देश में ऐसा खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया, जैसा पाकिस्तान में किया गया। उन्होंने कहा कि जब वह कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात थे, तो हर कोई उनकी और उनकी पत्नी की देखभाल किया करता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक ‘मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक’ में ऐसी कई घटनाओं के बारे में लिखा है, जो पाकिस्तान को भारतीयों की कल्पना से बिल्कुल अलग देश के रूप में दिखाती हैं।

इसे भी पढ़ें: Gujarat के CM Bhupendra Patel रात भर एक गांव में ठहरे, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की

अय्यर ने कहा कि सद्भावना की आवश्यकता थी लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार सरकार के गठन के बाद से पिछले 10 साल में सद्भावना के बजाय विपरीत स्थिति पैदा हुई है। जनवरी 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और खराब हो गए हैं। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करेगा क्योंकि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Qatar से आठ भारतीयों की रिहाई ने साबित किया- 'Modi Hai To Mumkin Hai' महज कोई नारा नहीं बल्कि हकीकत है

रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर ने कहा कि यह उम्मीद करना मूर्खतापूर्ण है कि भारत में हिंदुत्व प्रतिष्ठान पाकिस्तान से बात करना चाहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (पाकिस्तान के) लोगों से बस यही कहना चाहता हूं कि वे इस बात को याद रखें कि (प्रधानमंत्री) मोदी को कभी एक-तिहाई से अधिक वोट नहीं मिले, लेकिन हमारी प्रणाली ऐसी है कि अगर उनके पास एक-तिहाई वोट हैं, तो उनके पास दो-तिहाई सीट हैं, इसलिए दो-तिहाई भारतीय आपकी (पाकिस्तानियों की) ओर आने को तैयार हैं।’’ कांग्रेस नेता ने सुझाव दिया कि व्यापारियों, छात्रों और शिक्षाविदों को दोनों देशों की सरकारों को दरकिनार करते हुए भारत और पाकिस्तान के बाहर मिलना जारी रखना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़