कांग्रेस अपनी बनाई ED से खुद परेशान, अखिलेश यादव की मांग, अब इसे खत्म कर देना चाहिए

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का आरोपपत्र सरकार की घबराहट और नैतिक दिवालियापन को दर्शाता है।
नेशनल हेराल्ड मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने ईडी का गठन किया। आज वे ईडी के कारण मुश्किल में हैं। आर्थिक अपराधों की जांच के लिए कई संस्थाएं हैं। ईडी जैसी एजेंसियों को खत्म कर देना चाहिए। कन्नौज सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय को खत्म करने की भी मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ED कानून बनाया था। उस समय कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था, कांग्रेस से कहा था कि आप ऐसा कानून ला रहे हैं जिससे अंततः आपको ही परेशानी हो सकती है। महाराष्ट्र में जो भी नेता भाजपा के खिलाफ था, उसे ED, CBI और आयकर विभाग का सामना करना पड़ा। मैं इतना समझता हूँ कि ED जैसे विभाग को खत्म कर देना चाहिए। मैं कांग्रेस से भी यही माँग करूँगा। ED होने का मतलब है कि आप आयकर विभाग या GST जैसी अपनी संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: गुजरात में संगठन मजबूत करने पर राहुल का जोर, बोले, RSS-BJP को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है
कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का आरोपपत्र सरकार की घबराहट और नैतिक दिवालियापन को दर्शाता है। कांग्रेस ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरेगी। एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश ने हिंदी में एक लंबी पोस्ट में नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को दिए गए वित्तीय ऋण के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया और यंग इंडियन द्वारा 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने के आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि आप 11 वर्षों से सत्ता में हैं, आपके पास कोई साक्ष्य नहीं है, कोई सबूत नहीं है, कुछ भी नहीं है - अन्यथा आपको 365वें दिन तक इंतजार करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता।
इसे भी पढ़ें: ‘मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार’, ममता बनर्जी बोलीं- हम जब तक रहेंगे हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे
रमेश ने कहा कि यह न केवल सरकार की घबराहट बल्कि उनके मानसिक और नैतिक दिवालियापन को भी दर्शाता है। मोदी जी, यह कांग्रेस पार्टी है। इस देश की मिट्टी में राहुल जी और सोनिया गांधी के अपने लोगों का खून मिला हुआ है, ये झूठी धमकियां किसी और को दिखाएं। उन्होंने यह भी कहा, "आपकी विफलताओं, पूंजीपतियों के साथ आपकी मिलीभगत, आपकी नफरत की राजनीति, आपने इस देश को कितना बेरोजगार और असहाय बना दिया है, आपकी नाक के नीचे महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की क्या हालत है, इसके खिलाफ हम अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।"
अन्य न्यूज़