UP में कांग्रेस ने बढ़ा दी सपा की टेंशन, उपचुनाव के लिए पांच सीटों पर ठोका अपना दावा

rahul akhilesh
ANI
अंकित सिंह । Aug 13 2024 12:59PM

प्रयागराज में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को राज्य में अपनी पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बाकी सीटें पुरानी पार्टी को दी जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से उन 10 सीटों में से पांच सीटें मांगी हैं जिन पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी। प्रयागराज में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को राज्य में अपनी पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और बाकी सीटें पुरानी पार्टी को दी जानी चाहिए। इस बीच, सोमवार को विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में शामिल दोनों दलों ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने-अपने प्रभारियों की घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: Kannauj Rape Case को लेकर सपा-कांग्रेस पर हमलवार हुई BJP, सुधांशु त्रिवेदी बोले- जब से इन दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से...

सपा ने छह सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा की, जबकि कांग्रेस ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा की। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कटेहरी सीट के प्रभारी होंगे, जबकि फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद और यूपी विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर सीट के प्रभारी होंगे। सांसद वीरेंद्र सिंह को मझवा सीट, पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को करहल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज को फूलपुर सीट और विधायक राजेंद्र कुमार को शीशमऊ सीट का प्रभारी बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav दलित वोट बैंक के चक्कर में आरक्षण पर खड़ा कर रहे हैं संशय

कांग्रेस ने सांसद किशोरी लाल शर्मा, इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया, उज्ज्वल रमन सिंह को शीशमऊ, मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद और फूलपुर सीटों का प्रभारी घोषित किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार रावत और पार्टी नेता रामनाथ सिकरवार को क्रमशः मझवां, कटेहरी, मिल्कीपुर, खैर और करहल सीटों का प्रभार मिला है। 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझावन (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़) , फूलपुर (प्रयागराज), और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़