MP में रिक्त राज्यसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारने का लिया फैसला

Rajyasabha elections
सुयश भट्ट । Sep 15 2021 3:15PM

राज्यसभा की रिक्त सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि राज्यसभा के आंकड़ों में बीजेपी संख्या बल में ज्यादा है और इस बात को हम स्वीकार करते हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला सामने आया है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है। इसका मतलब ये है कि यह रिक्त सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। प्रदेश में बीजेपी के पास आंकड़े हैं जिसे देखते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है CM शिवराज की तरफ से ये तोहफा 

आपको बता दें कि राज्यसभा की रिक्त सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि राज्यसभा के आंकड़ों में बीजेपी संख्या बल में ज्यादा है और इस बात को हम स्वीकार करते हैं। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसला लिया है कि प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का चुनाव बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि वोट का प्रतिशत बताता है कि हमारा बहुमत है इसलिए हम जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट से मचा बवाल, कांग्रेस ने कसा तंज, कहा - आपने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को “मच्छर और नालायक” से नवाज़ा! 

दरअसल एमपी सहित देश भर में खाली राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर है। वहीं 23 सितंबर को नामांकन स्क्रूटनी की जाएगी। जिसके बाद नामांकन लेने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है। जानकारी के मुताबिक मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। और शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़