कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं को निष्कासित किया

Congress
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना और शीला मीना, पुष्कर में गोपाल बाहेती, हबीबुर्रहमान (नागौर) लूणकरनसर में वीरेंद्र बेनीवाल, बसेड़ी में खिलाड़ी लाल बैरवा और संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह सहित अन्य बागी शामिल हैं।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस संबंध में आदेश जारी किये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना और शीला मीना, पुष्कर में गोपाल बाहेती, हबीबुर्रहमान (नागौर) लूणकरनसर में वीरेंद्र बेनीवाल, बसेड़ी में खिलाड़ी लाल बैरवा और संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह सहित अन्य बागी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़