कांग्रेस ने केंद्र से भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा करने की अपील की

landslide
ANI

वायनाड का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि केंद्र राहत एवं पुनर्वास में केरल की मदद करने में ‘कोई कसर नहीं छोड़ेगी’। उन्होंने इस त्रासदी को ‘प्रकृति द्वारा अपना उग्र रूप प्रदर्शित किया जाना’ बताया।

कांग्रेस की केरल इकाई ने रविवार को केंद्र से भूस्खलन प्रभावित वायनाड के वास्ते राज्य सरकार द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार आर्थिक सहायता की घोषणा करने की अपील की।

विधानसभा में विपक्ष के नेता (कांग्रेस) वी डी सतीशन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार इस आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए यथाशीघ्र वित्तीय सहयोग देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि आपदा के संबंध में राज्य सरकार के ज्ञापन के आधार पर राहत की घोषणा की जाएगी। हमें नहीं मालूम है कि कल ही यह ज्ञापन सौंपा गया या नहीं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान पुनर्वास गतिविधियों पर विस्तृत रिपोर्ट दी जानी चाहिए थी। सतीशन ने कहा, ‘‘समझा जाता है कि अभी रिपोर्ट दी ही जानी है...(राज्य सरकार) को आज या कल यह रिपेार्ट देने दीजिए..... ऐसी उम्मीद है कि केंद्र राज्य की मांगों के अनुसार निर्णय लेगा।’’

शनिवार को मोदी ने वायनाड का दौरा किया था और आश्वासन दिया था कि केंद्र राहत एवं पुनर्वास में केरल की मदद करने में ‘कोई कसर नहीं छोड़ेगी’। उन्होंने इस त्रासदी को ‘प्रकृति द्वारा अपना उग्र रूप प्रदर्शित किया जाना’ बताया। राज्य सरकार के अनुसार भूस्खलन के चलते 229 लोगों की जान चली गयी जबकि 130 से अधिक अब भी लापता हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़