CM शिंदे बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, आदित्य ठाकरे ने पूछा- बुलडोजर न्याय का क्या हुआ?

CM Shinde
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 10 2024 3:57PM

वर्ली हिट एंड रन केस की पीड़िता के पति से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ''यह हादसा नहीं, हत्या है। मिहिर शाह को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुंबई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर अपना हमला तेज करते हुए सवाल उठाया कि क्यों कोई "बुलडोजर न्याय" नहीं किया गया। इसके कुछ घंटे बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Mihir Shah के पिता पर शिवसेना का एक्शन, उपनेता पद से हटाया गया

वर्ली हिट एंड रन केस की पीड़िता के पति से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, ''यह हादसा नहीं, हत्या है। मिहिर शाह को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। अगर आपको न्याय करना है तो आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाओ। यदि आप 7 घंटे के बाद रक्त का नमूना लेंगे तो क्या आपको वह रक्त मिलेगा जिसकी आपको आवश्यकता है? मेरी मांग है कि अभी खून के नमूने और बाकी सब बातों पर न जाएं, जो सीसीटीवी में देखा जा सकता है। ठाकरे ने कहा कि हिट-एन-रन दूसरी बात है, लेकिन उन्होंने (मृतक को) डेयरी तक घसीटा और फिर से (कार) पलटकर मारा, और इसलिए यह एक हत्या है। 

इसे भी पढ़ें: जब तक मैं CM हूं, किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी, महाराष्ट्र हादसे पर शिंदे की बड़ी चेतावनी

मुंबई हिट एंड रन के आरोपी के पिता राजेश शाह पर शिवसेना ने बड़ा एक्शन ले लिया है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने राजेश शाह को पार्टी पद से हटा दिया है। मिहिर शाह हिट-एंड-रन मामले का मुख्य आरोपी है, जिसके परिणामस्वरूप 45 वर्षीय महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई थी। बता दें कि शिव सेना की पालघर इकाई के उपनेता और पार्टी के पूर्व जिला प्रमुख रहे राजेश को सबूत नष्ट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने उनके ड्राइवर राजऋषि बिदावत के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में शामिल बीएमडब्ल्यू कार राजेश की है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को राजेश को जमानत दे दी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़