मंच पर मौजूद थे CM, तभी बेहोश हो गई लेडी प्रिंसिपल, फिर मुख्यमंत्री ने जो किया उसकी खूब हो रही सराहना

CM
ANI
अंकित सिंह । Apr 22 2025 4:34PM

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रत्ना चौधरी अपना भाषण दे रही थीं, जबकि डॉ. माणिक साहा मंच पर अपनी कुर्सी पर बैठे थे। लेकिन अचानक ही रत्ना चौधरी को तबियत खराब हो गई और वे लगभग रुंधी हुई आवाज में कुछ शब्द बोलते हुए मंच पर ही गिर पड़ीं।

मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा की मानवीय और दयालु प्रकृति और मानसिकता आज सुबह अगरतला के दक्षिण में स्थित आमटोली हगर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सामने आई। विद्यालय में एक महत्वपूर्ण समारोह था, जिसमें सभी छात्र शामिल हुए और मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रत्ना चौधरी अपना भाषण दे रही थीं, जबकि डॉ. माणिक साहा मंच पर अपनी कुर्सी पर बैठे थे। लेकिन अचानक ही रत्ना चौधरी को तबियत खराब हो गई और वे लगभग रुंधी हुई आवाज में कुछ शब्द बोलते हुए मंच पर ही गिर पड़ीं।

इसे भी पढ़ें: Ramban जाकर CM Omar Abdullah ने लिया राहत कार्यों का जायजा, केंद्र सरकार भी कर रही है भरपूर मदद

यह देखकर डॉ. माणिक साहा, जो खुद भी एक डॉक्टर हैं, दौड़कर मंच पर पहुंचे और प्रधानाध्यापिका को जमीन पर गिरने से बचाने के लिए उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने चिकित्सा पेशेवरों के पहुंचने से पहले स्वयं प्राथमिक उपचार किया। इस समय तक अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और मुख्यमंत्री समेत सभी ने रत्ना चौधरी को शारीरिक रूप से निकालकर मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी में बिठाया और उन्हें टीएमसी अस्पताल पहुंचाया। इससे समारोह में खलल पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री ने व्यवस्था बहाल करने में मदद की और कुछ शब्द कहे। 

इसे भी पढ़ें: JD Vance ने परिजनों सहित किया Jaipur Amber Fort का दौरा, पारम्परिक अंदाज में किये गये स्वागत ने सबका मन मोहा

वापस लौटते समय डॉ. साहा अस्पताल गए और प्रधानाध्यापिका रत्ना चौधरी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। स्कूल के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ छात्रों और इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की। वहीं, माणिक साहा ने कहा कि आज अमताली हायर सेकेंडरी स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है। इसके साथ ही पांच अन्य स्कूलों की नई बिल्डिंग का वर्चुअली उद्घाटन किया गया। शिक्षा हमारा प्राथमिक फोकस है। निवेशक यहां आ रहे हैं और नए स्कूल खोल रहे हैं। मैं पीएम मोदी का आभारी हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़