ट्रंप ने जो दावे किए वो बहुत गंभीर हैं, कांग्रेस नेता ने कहा- क्या प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में कुछ कहा है?

Congress
ANI
अभिनय आकाश । Mar 13 2025 6:39PM

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिनों दावा किया था कि भारत अपने शुल्कों में ‘‘काफ़ी कटौती’’ करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घोषणा कर रहे हैं कि मैंने समझौता कर लिया है। भारत टैरिफ घटा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जलवायु परिवर्तन को लेकर जो पेरिस एग्रीमेंट है, उससे वो निकल रहे हैं, विश्व स्वास्थ्य संस्था से निकल रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के जो सारे सिद्धांत हैं, उसको राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खत्म कर रहे हैं। क्या प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बारे में कुछ कहा है? क्या उन्होंने भारत की चिंताएं राष्ट्रपति ट्रंप को बोली हैं? संसद में यह मुद्दा उठाया गया है। हम इसे उठाते रहेंगे। यह बहुत गंभीर सवाल हैं।

इसे भी पढ़ें: इन मोजों में क्या है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जेडी वेंस के जूतों पर गई ट्रंप की नजर तो ऐसा रहा रिएक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिनों दावा किया था कि भारत अपने शुल्कों में ‘‘काफ़ी कटौती’’ करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि भारत अमेरिका पर भारी शुल्क लगाता है जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है। ट्रंप के इस बयान पर भारत सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संसदीय पैनल को बताया कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार शुल्क में कटौती के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है। बर्थवाल का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में दिए गए उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अपने शुल्कों को काफी कम करने पर सहमत हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने दी Putin को चेतावनी, कहा- अगर अब सीजफायर बाधित किया तो होगी तबाही

विदेश मामलों की संसदीय समिति को जानकारी देते हुए वाणिज्य सचिव ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत अभी भी जारी है और कोई व्यापार समझौता अंतिम रूप नहीं ले पाया है। संसद पैनल के कई सदस्यों द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर चिंता जताए जाने के बाद कि भारत शुल्क कम करने पर सहमत हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़