Jammu and Kashmir | मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी, गांदरबल सीट से विधायक बने रहेंगे

Omar Abdullah
ANI
रेनू तिवारी । Oct 21 2024 5:13PM

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ दी है और वह गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने रहेंगे। ‘प्रोटेम स्पीकर’(अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष) मुबारक गुल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट खाली कर दी है और गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखने का फैसला किया है, प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने सोमवार को सदन में घोषणा की। अब्दुल्ला ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में दोनों सीटें जीती थीं।

इसे भी पढ़ें: जिंदगी मे एक बार जरुर देखें ये 5 Winter Festivals, भारत की संस्कृति से रूबरू हो

 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ दी है और वह गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने रहेंगे। ‘प्रोटेम स्पीकर’(अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष) मुबारक गुल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उमर अब्दुल्ला ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों सीट पर जीत हासिल की थी। गांदरबल सीट अब्दुल्ला परिवार का गढ़ मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें: 'कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा...' Farooq Abdullah ने आतंकवादियों को दी कड़ी चेतावनी, कहा- अगर ये नहीं रुका तो भुगतने होंगे बुरे परिणाम...

54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2009 से 2014 तक गांदरबल से विधायक थे। इसके साथ ही 95 सदस्यीय सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों की संख्या घटकर 41 रह गई है, हालांकि पार्टी को कांग्रेस के छह, पांच निर्दलीय और आम आदमी पार्टी तथा माकपा के एक-एक विधायक के समर्थन से अभी भी बहुमत प्राप्त है।

उमर अब्दुल्ला ने 2024 के चुनावों में गंदेरबल और बडगाम से जीत हासिल की

 उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में गंदेरबल निर्वाचन क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार बशीर अहमद मीर को 10,000 से अधिक मतों से हराया। चुनाव आयोग के अनुसार, उन्होंने 32,727 वोट हासिल किए, जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीर के खिलाफ 10,574 के अंतर से जीते, जिन्हें 22,153 वोट मिले।

अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर चुनावों में जिन दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था, उनमें से एक बडगाम में विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। चुनाव आयोग के अपडेट के अनुसार, अब्दुल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी को 18,485 मतों के अंतर से हराया। 13 राउंड की मतगणना के समापन के बाद उमर अब्दुल्ला को बडगाम निर्वाचन क्षेत्र से विजेता घोषित किया गया। उन्हें मेहदी के 17,525 मतों के मुकाबले 36,010 मत मिले।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत

इसके साथ ही 95 सदस्यीय सदन (जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाने वाले पांच सदस्य) में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ताकत घटकर 41 रह गई है, लेकिन पार्टी को अभी भी छह कांग्रेस विधायकों, पांच निर्दलीय और आम आदमी पार्टी (आप) और सीपीआई (एम) के एक-एक विधायक के समर्थन से आरामदायक बहुमत प्राप्त है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़