पहलगाम आतंकी हमले के बीच PM Modi से मिले चंद्रबाबू नायडू, सरकार को दिया अपना पूरा समर्थन

modi naidu
X@ncbn
अंकित सिंह । Apr 25 2025 7:13PM

65,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य अमरावती को विश्व स्तरीय शहरी केंद्र के रूप में स्थापित करना है। बैठक में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले सहित कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में 26 लोगों की जान चली गई थी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 2 मई को होने वाले पुनर्जीवित अमरावती राजधानी शहर परियोजना के शिलान्यास समारोह के लिए निमंत्रण दिया। 65,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य अमरावती को विश्व स्तरीय शहरी केंद्र के रूप में स्थापित करना है। बैठक में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले सहित कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में 26 लोगों की जान चली गई थी। 

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: एल्विश यादव का खुलासा, पीड़ितों में से एक उनके दोस्त का पति था, कहा- 'अब समय आ गया है...'

मृतकों में आंध्र प्रदेश के दो व्यक्ति, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी शामिल थे। नायडू ने इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त की। सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया कि मैंने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की। पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। इस तरह की कायरतापूर्ण हिंसा की जितनी भी निंदा की जाए कम है। 

उन्होंने कहा कि सरकार और आंध्र प्रदेश के लोग पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुट हैं। हम भारत की सुरक्षा की रक्षा में पीएम मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन देने का संकल्प लेते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह एक जघन्य कृत्य था। हम सभी इसकी निंदा करते हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम आपके साथ हैं। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।’’ 

इसे भी पढ़ें: Pakistanis Ordered To Leave India | उत्तर प्रदेश में 1000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, निर्वासन प्रक्रिया हुई शुरू

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं का पता लगाएगा, उन्हें खोजेगा और ऐसी सजा देगा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़