'दिल्ली सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है केंद्र', केजरीवाल और आतिशी ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

Kejriwal and Atishi
ANI
अंकित सिंह । Oct 7 2024 12:20PM

सीएम ने दावा किया कि आप विधायकों ने एक हफ्ते में PWD की सभी सड़कों का निरीक्षण किया। अब 89 में से 74 सड़कों के लिए टेंडर हो गए हैं। शेष 15 सड़कों के लिए निविदा जारी की जा रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मौजूदा सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर दिल्ली प्रशासन के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया कि साजिश का उद्देश्य आप सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम को बदनाम करना था और इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के प्रयास विफल हो गए हैं। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद, हम दिल्ली PWD सड़कों की स्थिति की समीक्षा करने गए। उन्होंने मुझे PWD की सड़कों की मरम्मत और रख-रखाव के संबंध में एक पत्र दिया। इसके तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया।  

इसे भी पढ़ें: मेरे लिए मोनिका बेदी, हेमा मालिनी, राधे मां सभी 'देवियां' हैं, मोनिका ने कोई अपराध नहीं कियाः आचार्य प्रमोद कृष्णम

सीएम ने दावा किया कि आप विधायकों ने एक हफ्ते में PWD की सभी सड़कों का निरीक्षण किया। अब 89 में से 74 सड़कों के लिए टेंडर हो गए हैं। शेष 15 सड़कों के लिए निविदा जारी की जा रही है। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पीडब्ल्यूडी की सड़कों का नियमित रखरखाव भी बंद कर दिया था। आतिशी जी के साथ मैंने PWD की सड़कों की स्थिति की समीक्षा की। इस पर मैंने आतिशी जी को पत्र भी लिखा था। मुझे खुशी है कि हमारे विधायकों और नेताओं ने क्षति का आकलन करने और आवश्यक मरम्मत के लिए सड़कों का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़ें: Janta Ki Adalat । डबल इंजन सरकार पर Arvind Kejriwal का वार, PM Modi को दिया ये चैलेंज

इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी रियायती सेवाओं को लोगों के लिए अपनी छह रेवड़ियां बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)-शासित राज्यों में नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की चुनौती दी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडियम में अपनी दूसरी ‘जनता की अदालत’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मोदी राजग-शासित ‘‘22 राज्यों’’ में नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा करते हैं तो वह फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘डबल इंजन’ की राज्य सरकारों के नाकाम रहने का आरोप लगाया और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर से उनके सत्ता से बाहर होने का अनुमान जताया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़