अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की हुई बैठक, इन राज्यों के CMs ने लिया हिस्सा
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। यह बैठक कुशाभाऊ हॉल में हुई। जिसमें कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल के बंटवारे समेत साझा हितो के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। भोपाल में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरांखड के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।
भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें: लोकसेवा में हम बिना किसी लोभ-लालच के हर जरूरतमंद की करें मदद: CM शिवराज ने UPSC में चयनित युवाओं से कहा
कुशाभाऊ हॉल में हुई बैठक
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। यह बैठक कुशाभाऊ हॉल में हुई। जिसमें कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल के बंटवारे समेत साझा हितो के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। भोपाल में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरांखड के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। इनके अलावा बैठक में राज्यों के मंत्रियों, मुख्य सचिवों समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की फोटो साझा की।
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में 'मध्य क्षेत्रीय परिषद' की बैठक में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी का स्वागत और अभिनंदन किया। pic.twitter.com/ZJaAKdngT9
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 22, 2022
अन्य न्यूज़