सरकारी बंगाल खाली करने का मामला, महुआ मोइत्रा ने किया हाई कोर्ट का रुख, बेंच के सामने मामला सूचीबद्ध

Mahua Moitra
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 18 2024 2:12PM

मामला दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है। पिछले साल लोकसभा से निष्कासन के कारण डीओई ने मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। यह घर उन्हें संसद सदस्य के तौर पर आवंटित किया गया था। चूंकि वह अब सांसद नहीं हैं, इसलिए विभाग ने उनसे घर खाली करने को कहा है।

तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी बंगला खाली करने के संपदा निदेशालय के नोटिस के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मामला दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है। पिछले साल लोकसभा से निष्कासन के कारण डीओई ने मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। यह घर उन्हें संसद सदस्य के तौर पर आवंटित किया गया था। चूंकि वह अब सांसद नहीं हैं, इसलिए विभाग ने उनसे घर खाली करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद के सील वजूखाने की शनिवार को होगी सफाई, हिंदू पक्ष की मांग पर SC ने दी थी मंजूरी

संपदा निदेशालय केंद्र सरकार की आधिकारिक और आवासीय संपत्तियों का प्रबंधन और रखरखाव करता है। बुधवार को खबर आई कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें घर खाली करने के लिए एक और नोटिस भेजा है। चूंकि उन्हें (मोइत्रा) को मंगलवार को बेदखली का नोटिस जारी किया गया था, अब संपत्ति निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम यह सुनिश्चित करने के लिए भेजी जाएगी कि सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली हो जाए।

इसे भी पढ़ें: Bilquis Bano Case: तीन दोषियों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर आत्मसमर्पण के लिए और वक्त मांगा

महुआ मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि एथिक्स कमेटी ने उन्हें कदाचार का दोषी पाया था. उन पर रिश्वत के बदले में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपनी संसदीय वेबसाइट की लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने का आरोप लगाया गया था। अपने बचाव में मोइत्रा ने कहा था कि कोई मनी ट्रेन स्थापित नहीं की जा सकती। बाद में संपदा निदेशालय ने उन्हें 7 जनवरी तक घर खाली करने को कहा। विभाग ने महुआ मोइत्रा को कई नोटिस भेजे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़