Prabhasakshi's Newsroom । खतरे में कैप्टन सरकार, वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड, Team India में फिर होगी कुंबले की वापसी

Captain
अंकित सिंह । Sep 18 2021 11:22AM

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया।

बिना संघर्ष के सत्ता नहीं मिलती और सत्ता के केंद्र से लड़ाई कैसे की जाती है यह सिद्धू लगातार बता रहे हैं।  सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर के बीच की तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब खुद कैप्टन की सरकार खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। हम इसका विश्लेषण करेंगे। लेकिन यह भी जानेंगे कि कैसे एक बार फिर से टीम इंडिया में अनिल कुंबले की वापसी हो सकती है। साथ ही साथ हम यह भी बताएंगे कि मेगा वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने मुखपत्र में लिखा मुंबई में ‘जौनपुर पैटर्न’ ने कितनी ‘गंदगी’ पैदा की, बीजेपी ने ओछी राजनीति से बाज आने की दी नसीहत

पंजााब में बवाल

पंजाब कांग्रेस के कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार वहां मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार लगातार जारी है। इन सबके बीच अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खतरे में पड़ी हुए दिखाई दे रही है। कैप्टन के खिलाफ 40 विधायकों ने आलाकमान को चिट्ठी लिख दी है। इस चिट्ठी को ध्यान में रखते हुए पंजाब कांग्रेस की ओर से शाम 5:00 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई।

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर इस मीटिंग के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया गया है कि इस मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद आलाकमान को भेजा जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि कैप्टन से नाखुश विधायक उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। नाखुश विधायकों की ओर से हरीश रावत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने करीबी विधायकों को बुलाकर चर्चा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कई विपक्षी नेताओं का कटाक्ष, टीकाकरण को लेकर इवेंट मैनेजमेंट मोड से बाहर निकले सरकार

अनिल कुंबले की वापसी

सौरव गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री के कार्यकाल पूरा कर लेने पर मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकती है। कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच थे। उस समय सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समति ने उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया था। हालांकि, कप्तान विराट कोहली के साथ कटु मतभेद के कारण कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 साल के हुए; देश-विदेश के नेताओं ने दीं शुभकामनाएँ

टीकाकरण में रिकॉर्ड

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।’’ सबसे ज्यादा 29 लाख 38 हजार 653 टीके बिहार में लगे। इसके बाद कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टीकाकरण हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़