लाजपत से साकेत, इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ... दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी

corridors in Delhi
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 13 2024 3:54PM

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा। लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे। दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 मार्च को दो नए दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर के विकास को मंजूरी दी। गलियारे लाजपत नगर को साकेत में जी ब्लॉक और इंद्रलोक को इंद्रप्रस्थ से जोड़ेंगे, जिनकी कुल लंबाई लगभग 20 किमी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा। लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे। दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी। 

इसे भी पढ़ें: अब WhatsApp के माध्यम से ही बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट बिना लाइन में खड़े हुए, जानें कैसे

नए कॉरिडोर से करीब 2.5 लाख यात्रियों को फायदा होगा। यह घोषणा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले हुई है। मेट्रो प्रोजेक्ट पर करीब 8,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

इंद्रलोक - इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज प्रदान करेगा, जबकि लाजपत नगर - साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइन को जोड़ेगा।

लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसमें आठ स्टेशन होंगे। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर में 11.349 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड लाइनें और 1.028 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड लाइनें होंगी, जिसमें 10 स्टेशन होंगे। 

इन कॉरिडोर पर इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर, चिराग दिल्ली और साकेत जी ब्लॉक में आठ नए इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे। ये स्टेशन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी परिचालन लाइनों के बीच इंटरकनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेंगे। दिल्ली मेट्रो पहले से ही अपने विस्तार के चौथे चरण के तहत 65 किलोमीटर का नेटवर्क बना रही है। इन नए गलियारों के मार्च 2026 तक चरणों में पूरा होने की उम्मीद है। वर्तमान में, DMRC 286 स्टेशनों वाले 391 किलोमीटर के नेटवर्क का संचालन करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़