सुबह नौ बजे तक बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर 12 प्रतिशत से अधिक मतदान
अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बशीरहाट सीट पर सबसे अधिक 15.66 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि डायमंड हार्बर क्षेत्र में 14.16, मथुरापुर में 13.54, जादवपुर में 13.46, जयनगर में 13.13, बारासात में 12.94, दमदम में 10.86, कोलकाता दक्षिण में 10.16 और कोलकाता उत्तर में 8.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
कोलकाता। देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 1.63 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 12.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक बशीरहाट सीट पर सबसे अधिक 15.66 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि डायमंड हार्बर क्षेत्र में 14.16, मथुरापुर में 13.54, जादवपुर में 13.46, जयनगर में 13.13, बारासात में 12.94, दमदम में 10.86, कोलकाता दक्षिण में 10.16 और कोलकाता उत्तर में 8.92 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस चरण में कुल 1.63 करोड़ मतदाता है जिनमें 83.19 लाख पुरुष, 80.20 लाख महिलाएं और 538 ‘ट्रांसजेंडर’ हैं। इस चरण के लिए 17,470 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के लिए 33,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के साथ ही केंद्रीय बलों की 967 कंपनी को तैनात किया है।
अन्य न्यूज़