Budget Session: CISF संभालेगी संसद भवन की सिक्योरिटी, दिसंबर में हुई सुरक्षा चूक के बाद MHA का बड़ा फैसला
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल 13 दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा सांसदों से भरे संसद कक्ष में प्रवेश करने और रंगीन धुआं छिड़कने के मद्देनजर सुविधा की व्यापक सुरक्षा समीक्षा के बाद सुरक्षा बलों की संख्या को मंजूरी दे दी है।
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के महीनों बाद नए संसद भवन में आगंतुकों और सामान की जांच के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि संसद में लगभग 140 सीआईएसएफ कर्मियों को परिचय प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) 31 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के आगामी बजट सत्र से आगंतुकों और सामान की जांच की जिम्मेदारी ले सकता है।
इसे भी पढ़ें: One Nation-One Election का AAP ने किया विरोध, पत्र लिख कहा- यह संसदीय लोकतंत्र के विचार को पहुंचाएगा नुकसान
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल 13 दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा सांसदों से भरे संसद कक्ष में प्रवेश करने और रंगीन धुआं छिड़कने के मद्देनजर सुविधा की व्यापक सुरक्षा समीक्षा के बाद सुरक्षा बलों की संख्या को मंजूरी दे दी है। यह घटनाक्रम नए संसद भवन में सुरक्षा उल्लंघन की घटना के महीनों बाद आया है जब लोकसभा कक्ष के आगंतुक परिसर में मौजूद दो लोग सांसदों के परिसर में कूद गए और हंगामा किया। वे बेंचों पर कूद पड़े, पीले रंग की गैस का छिड़काव किया और नारे लगाये।
इसे भी पढ़ें: नगा समूह ने Rahul Gandhi से 2015 में हुए एक समझौते का क्रियान्वयन नहीं होने का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया
ऐसा ही नजारा संसद भवन के बाहर देखने को मिला जहां दो अन्य लोगों ने भी इसी तरह प्रदर्शन किया. पूरी घटना में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सौभाग्य से, घटना में किसी को चोट नहीं आई। कुछ दिन पहले सुरक्षा उल्लंघन की घटना के सभी आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए संसद ले जाया गया था। उस घटना के बाद, विपक्ष ने शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरा और नए संसद परिसर में सुरक्षा उल्लंघन पर पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब की मांग की।
अन्य न्यूज़