बीएसएफ ने बंगाल के नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की

BSF bengal border
ANI

बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, जवानों ने इसके बाद इलाके में गहन तलाश अभियान चलाया और तस्करों द्वारा गिराया गया प्लास्टिक का एक थैला बरामद किया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के नादिया से बांग्लादेश में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आग्नेयास्त्र जब्त किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने दिन में नदिया जिले में कैजुरी और होरंदीपुर सीमा चौकियों से 22 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, सुबह करीब 5:55 बजे तुंगी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पांच-छह तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जब बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने लगे।

कर्मियों नेतस्करों का पीछा किया, लेकिन वे कम दृश्यता और क्षेत्र में जलभराव का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।’’ बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, जवानों ने इसके बाद इलाके में गहन तलाश अभियान चलाया और तस्करों द्वारा गिराया गया प्लास्टिक का एक थैला बरामद किया। थैले के अंदर एक पिस्तौल मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़