महाराष्ट्र के लातूर में कुएं में गिरने से भाई-बहन की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

निरीक्षक सुजीत रेजिटवाड़ ने कहा, ‘‘अलीना समीर शेख (छह) और उसका भाई उस्मान खेलते समय कुएं में गिर गया। घटना 10 अप्रैल को अपराह्न करीब चार बजे हुई।’’

महाराष्ट्र के लातूर शहर में अपने घर के पास खेलते समय कुएं में गिरने से तीन-वर्षीय लड़के और उसकी बड़ी बहन की मौत हो गई, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना बृहस्पतिवार को तालेबुरहान इलाके में हुई।

निरीक्षक सुजीत रेजिटवाड़ ने कहा, ‘‘अलीना समीर शेख (छह) और उसका भाई उस्मान खेलते समय कुएं में गिर गया। घटना 10 अप्रैल को अपराह्न करीब चार बजे हुई।’’

उन्होंने कहा कि जब वे कुएं में गिरे, तो उनका आठ-वर्षीय भाई घबरा गया और अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी देने के लिए घर भागा। परिवार के सदस्य और उनके पड़ोसी तुरंत उस स्थान पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वे एक पेड़ से बंधी रस्सी का उपयोग करके बच्चों के शव बाहर निकाल पाए। पुलिस ने कहा कि मृतक बच्चों का पिता आइसक्रीम विक्रेता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़