'वो खलनायक है हरियाणा के', विनेश फोगाट और बजरन पुनिया पर फिर बरसे बृजभूषण शरण सिंह

Brijbhushan Sharan Singh
ANI
अंकित सिंह । Sep 7 2024 5:30PM

बृजभूषण ने आगे कहा कि नियम यह है कि एक खिलाड़ी एक ही दिन दो भार वर्ग में ट्रायल नहीं दे सकता। उन्होंने गलत ट्रायल देकर जूनियर पहलवानों का हक छीन लिया। उन्होंने पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया।

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं और पहलवानों विनेश फोगाट और बजरन पुनिया को "खलनायक" करार दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव से लगभग एक महीने पहले 6 सितंबर को दोनों दिग्गज पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए। बृजभूषण ने कहा, कि वो खलनायक है हरियाणा के। विशेषर खिलाडइयो के। उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया कौन होते हैं मुझसे बात करने वाले? उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल किया। विनेश फोगाट ने एक ट्रायल में हिस्सा लेकर नियम तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर कौन हैं Mewa Singh, जिन्हें कांग्रेस ने लाडवा में CM Saini के खिलाफ मैदान में उतारा

बृजभूषण ने आगे कहा कि नियम यह है कि एक खिलाड़ी एक ही दिन दो भार वर्ग में ट्रायल नहीं दे सकता। उन्होंने गलत ट्रायल देकर जूनियर पहलवानों का हक छीन लिया। उन्होंने पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लिया। वही वजन जो उसने यहां छुपाया था वही वजन वहां (पेरिस ओलंपिक में) उसका पतन बन गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों पहलवान हट जाएं तो भारत अगले ओलंपिक में कुश्ती में कम से कम पांच पदक जीतेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों ने विरोध नहीं किया होता तो हम कुश्ती में पांच पदक जीत चुके होते। उन्हें एक तरफ हटने दीजिए, और मैं घोषणा करता हूं कि हम अगले ओलंपिक में पांच पदक लाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के बयान पर बजरंग पुनिया का पलटवार, बोले- मैं लोगों की सेवा की करने के लिए राजनीति में आया

बृज भूषण ने कहा कि आज, अगर महिला एथलीट अपना सिर ऊंचा करके नहीं चल सकती हैं, तो इसका कारण बजरंग, विनेश, भूपेंदर हुड्डा और कांग्रेस पार्टी है। पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, जबकि विनेश फोगाट पिछले महीने पेरिस में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। पहलवानों ने इससे पहले शुक्रवार को भी उत्तर रेलवे में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके पार्टी में शामिल होने के कुछ ही घंटों के भीतर, पहलवान विनेश फोगट को आगामी हरियाणा चुनाव के लिए जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया। वहीं, बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़