Air India Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, अब ऐसा है माहोल
एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड करवाया गया है। इसके बाद से ही फ्लाइट को आइसोलेशन में रखा गया है। फ्लाइट में कुल 135 यात्री और की सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है। अब पूरे विमान का निरीक्षण किया जाएगा।
मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की ओर से ये जानकारी दी गई है। बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है।
जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड करवाया गया है। इसके बाद से ही फ्लाइट को आइसोलेशन में रखा गया है। फ्लाइट में कुल 135 यात्री और की सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है। अब पूरे विमान का निरीक्षण किया जाएगा।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट ने भी बयान जारी किया है, जिसके अनुसार 22 अगस्त को सुबह 7
30बजे बम की धमकी की सूचना AI 657 (BOM-TRV) ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ शेयर की। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। विमान को लैंड करवाया गया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद इसे आइसोलेशन बे पार्क में रखा गया है, जहां अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी सुबह साढ़े सात बजे दी जिसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। सूत्रों ने बताया, ‘‘ सभी सुरक्षित हैं। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है।’’ अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।
अन्य न्यूज़