इटावा के स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्रावास में कबड्डी खिलाड़ी नाबालिग छात्र का शव मिला

dead body
Creative Common

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बताया कि छात्र राजीव सिंह ग्राम धरावल पोस्ट भूपगढ़, जिला गोरखपुर का रहने वाला था। उसने 2022 में कक्षा सात में सैफई के इस स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लिया था और तबसे वह नियमित रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।

इटावा जिले के मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज, सैफई के छात्रावास के कमरे में कबड्डी के खिलाड़ी नाबालिग छात्र का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतपाल सिंह ने बताया कि मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज के छात्रावास के कमरे में शुक्रवार को कबड्डी खिलाड़ी कक्षा नौ के छात्र राजीव सिंह (17) का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि खिडकी के सामने से गुजरते समय एक छात्र ने शव को फंदे से लटका देखा तो कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और कमरे में पहुंचकर शव को नीचे उतारा तथा कमरे की जांच पड़ताल शुरू की। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बताया कि छात्र राजीव सिंह ग्राम धरावल पोस्ट भूपगढ़, जिला गोरखपुर का रहने वाला था। उसने 2022 में कक्षा सात में सैफई के इस स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लिया था और तबसे वह नियमित रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था।

वह शांत स्वभाव का मेहनती छात्र था और आज शुक्रवार को सुबह पांच बजे अन्य साथी छात्रों के साथ रोज की तरह अभ्यास करने आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस ने छात्र के परिवारवालों को सूचित कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़